12th आर्ट्स से पास करने के बाद क्षात्रों और क्षत्रा के मन मे पहला सवाल होता है कि अब क्या किया जाए ताकि उनका जीवन सुगम तरीके से आगे व्यतीत हो सके।अब हम देखते की 12th arts ke baad kya kare in hindi आइए जानते हैं।

12th arts ke baad course
12th आर्ट्स से पास करने के बाद मेरे प्यारे दोस्तों जब आपको कुछ समझ नहीं आता की अब क्या करे तो आपको एकपल के लिये ऐसा लगता की कही आपने आर्ट्स लेकर गलती तो नहीं कर दी।तो हम अब आपकी गलतफैमी को दूर करेंगे और आपको विस्तार से छोटी से छोटी जानकारी देंगे।
B. A – bachelore of arts
B. A (बेचलर ऑफ़ आर्ट्स )एक डिग्री कोर्स हैं।यह कोर्स तीन वर्ष का होता है । इस कोर्स को इटर एग्जाम किसी भी विषय से पास करने के बाद किया जा सकता है।इस बिषय को कला के छेत्र मे उन्नति मना जाता है। इस विषय से पड़ने वाले लोग राजनीति मे आगे आसानी से बड़ जाते हैं।
BB.A – (bachelor of Business Administration)
बीबीए -“बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेड” है।जिसका हिंदी मतलब ” व्यवसाय प्रबंध” के क्षेत्र मे ग्रेजुशन कोर्स है।इसमे तीन विषय मार्केटिंग,फाइनेन्स और मानव रिसास मैनेजमेंट जैसे विषय के बारे मे जानकारी मिलती है। ये कोर्स काफी अच्छा है।इसमे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
B.F.A – (bachelor of fine arts)
बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट एक ललित कला कोर्स हैं।इसमे अनेक तरह की ललित कला जैसे,नृत्य,अलग अलग तरह की चित्र कला,साहित्य,मूर्तिकला,ऐतिहासिक तथ्य,फोटो आदि आते हैं। यह कोर्स 3से 4 साल का होता है।यह भी एक डिग्री कोर्स है। इस को करने के बाद आप आसानी से 20 से 25 हजार रुपए शुरुबाती समय मे कमा सकते हैं।
B.ED –(bacholer of education)
बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (शिक्षा स्नातक) डिग्री है।यह कोर्स 2 वर्ष का होता है।यह अनियमित और नियमित दोनो प्रकार मे करया जाता है।इस कोर्स मे शिक्षा जगत के बारे मे जानकारी मिलती है।इसके बाद आप को प्रायवेट और सरकारी दोनो सेक्टर मे जॉब मिल सकती है।लेकिन प्रायवेट सेक्टर मे आप भारत मे कही भी आप स्कूल के बच्चो को पढ़ा सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आपकी नौकरी पक्की हो जाति है।
B.A LLB –(bachelor of art and bachelor of laws)
बीए एल एल बी एक(कला और ला) दोनो का मिश्रण कोर्स है।यह कोर्स पांच साल का होता हैं।और इसमे आपको राजनीति,अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र,इतिहास के अलावा नागरिक लॉ,कम्पनी लॉ,फैमीली लॉ,टैक्सेशनल लॉ,सिविल लॉ आदि के क्षेत्र मे पढ़ाया जाता है। इस को करने बाद में आप भारत मे कही भी जाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
BHM (bachelor of hotel menagament)
BHM यह एक ( होटल प्रबंध ) कोर्स है। जिसमे आपको होटल के विषय से संवंधी अध्यन कराया जाता है। इस कोर्स की मांग भारत तथा विदेशो मे भी बहुत अधिक होती है। इस को करने के बाद लाखो पैसे कमा सकते है।इसमे कई अलग अलग कोर्स होते है। विषय,BBA,BHMCT आदि
10th और 12th ke baad government jobs
देखिए दोस्तों जब आप 10वीं और 12वीं मतलब इंटर एग्जाम पास कर लेते है।तो आप सरकारी नौकरी मे फार्म भरने के लिए तैयार हो जाते है।इन कक्षा को पास करने के बाद आप ,पुलिस ,आर्मी,एसएससी (स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन), ग्रामपंचायत मे कुछ नौकरी,नेवी,आदि जॉब कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करके आप ले सकते हैं।
12th ke baad kya kare in hindi | 12th के बाद क्या करे in hindi |
हाँ, तो दोस्तों अगर आपको 12th arts ke baad kya kare in hindi मे दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपका प्यार और श्रेय हमे जररूर देकर comment और share जररूर से करे।धन्यवाद!