12th science ke baad kya karen in hindi

हेलो दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में 12th science ke baad kya  karen in hindi मैं कुछ ऐसी जानकारी देंगे जो आपको आपके इस अहम पड़ाव में आगे बढ़ने में सहायता देगी 

देखिए दोस्तों जब भी कोई छात्र 12वीं पास करता है तो वह सोच विचार में पड़ जाता है कि वह अब क्या करे! कयोंकि जानकारियों का अभाव होता है कि अब क्या सब्जेक्ट लेना चाहिए और क्या करना चाहिए। तो ऐसी स्थिति में हम आपकी मदद करें

12th science ke baad kya karen in hindi
12th science ke bad Kya karen

 देखिए जब भी अब कोई छात्र साइंस से 12वीं पास करता है तो वह एक कॉमन सब्जेक्ट है  जिसके  पर आप कोई से भी अन्य विषय जैसे commerce aur arts के सब्जेक्ट से कोर्स भी कर सकते हैं 12th science को दो भागो मे बाटा गया है 

What to do after 12th science PCM और PCB   

pcm में फिजिक्स,कैमेस्ट्री और मैथ्स विषय आते है।   

जबकी pcb मे फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायलॉजी बिषय होते है

आमतौर पर देखा जाता है साइंस के अधिकतर छात्र बीएससी, बीडीएस और बीटेक जैसे कोर्स से ही परिचित होते हैं। लेकिन हम आपको अन्य साइंस से होने वाले कोर्स से परिचित कराएंगे

12th science ke baad (PCM wale) Kya Karen

12 वीं PCM मे  फिजिक्स,केमिस्ट्री, मैथ  विषय से संबंधित कोर्स होते हैं।  अपने कोर्स के आधार पर इंजीनियर, साइंटिस्ट, सरकारी कर्मचारी, पायलट, लॉयर, फार्मासिस्ट, आर्किटेक्चर, कंप्यूटर विशेषज्ञ आदि क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

 12th science PCM course

 engineering course

  •  मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  •  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
  • सिविल इंजीनियरिंग 
  • केमिकल इंजीनियरिंग 
  • कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आदि।

under graduate course

यह कोर्स विद्यार्थी कर सकते हैं जो इंजीनियरिंग मेंअपना भविष्य नहीं खोज सकते है।यह डिग्री कोर्स 3 से 4 वर्ष के होते हैं।

  •  बीएससी आईटी 
  • बीएससी कंप्यूटर साइंस
  • बीएससी केमिस्ट्री 
  • बीएससी मैथमेटिक्स 
  • बीएससी फिजिक्स 
  • बीएससी होटल मैनेजमेंट
  • बीएससी नॉटिकल साइंस 
  • बीएससी इलेक्ट्रॉनिक
  • बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन आदि। 

 

PCM शाखा के और अन्य course

  • B.teac 
  • B.E. (bachelor of technology)
  • BSc. ( bachelor of science in commerce)
  • B.ca   (Bachelor of Computer Application)
  • B.des (Bachelor of faision designing)
  • Faision technology
  • Travel and turesm
  •  environment science
  • Designing course
  • Media course
  • CA ( chartered accountant  )
12th Science PCB  course
  यदि आपने 12th साइंस PCB (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉयलोजी) के इस ग्रुप से पास किया है। तो आप जान ले इस ग्रुप को  मेडिकल साइंस के रूप मे एक महार्थ हासिल है। क्युकी आमतौर पर देखा जाता है कि इस ग्रुप के विद्यार्थी मेडिकल मे आपना करियर देखते है।
 
इस ग्रुप मे कुछ ऐसे भी कोर्स होते हैं। जिनको करने से पहले आपको इंटरेस्ट एग्जाम क्लेयर करना होता है।जैसे MBBS, MHMS,BUMS आदि ।
  • M.B.B.S (बैचेलर ऑफ मैडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)
  • B.U.M.S ( बैचलर यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • B.H.M.S ( बैचलर ऑफ होम्योपैथी एंड सर्जरी)
  • General nursing
  • B.pharma ( बैचलर ऑफ फार्मेसी)
  • Paramedical
  • BSc in honor 
  • BSc ( degree Course)
  • B.N.Y.S ( बैचलर ऑफ  नेचुरोपैथी  एंड योगिक साइंस)
  • B.O.T ( बैचलर ऑफ ओक्पेशनल थेरेपी)
  • B.M.L.T ( बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
  • E.V.S (एनवायरनमेंट साइंस)
  • H.M ( होटल मैनेजमेंट)
  • C.A ( चार्टर्ड  अकाउंटेंट)
  • Fashion designing course Ets.

12th science ke baad diploma कोर्स 

 जैसे कि आप जानते हो 12वीं साइंस पास करने के बाद कहीं कोर्स होते हैं लेकिन इनमें से एक कोर्स डिप्लोमा कोर्सेज भी आते हैं जो कि आपके लिए प्राइवेट सेक्टर में अच्छी खासी नौकार  दिलाने मे लाभदायक होते हैं
  •  computer  hardware
  •  Web desining
  • Information technology
  • Application software development
  • Hospital and Healthcare management
  • Animation and multimedia
  • Mass media and Creativity writing
  • Computer Diploma
  • Air hostess Diploma
  • HR Training diploma
  • Hotel Management diploma
  • PPT diploma course
  • ITI diploma course
  • Cpct diploma
 हमने आपको 12 th science ke baad डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बताया।यदि आप मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं।और आप यह डिप्लोमा कोर्स करते हैं।जो आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा।
इसे भी पढ़े –stationery-items-list-in-hindi
नमस्कार दोस्तों यदि आपको मेरे इस आर्टिकल 12th science Ke Baad Kya Karen in Hindi|को पढ़कर आपको आपको यदि थोड़ी कुछ जानकारी मिली हो तो हमारी इस पोस्ट को आपके दोस्तों के बीच शेयर और कमेंट करें। धन्यवाद!

Leave a Comment