About us

Hindisosimple क्या है?About us

जब तक आप जीत नहीं जाते,आप की कहानी में किसी को दिलचस्पी नहीं होगी। इसलिए पहले जीत की दिखाओ।।

— अज्ञात

Hindisosimple एक कमाल की हिंदी सूचना वेबसाइट है. इस वेबसाईट पर शिक्षा,नौकरी,करियर सलाह, सरकारी योजनाओं, प्रतियोगिता परीक्षा अपडेट,और दैनिक जीवन से जुड़ी जरूरी जानकारी को आपके लिए साधारण तरीके से उपलब्ध कराया जाता है. हम इस पर सही और सरल जानकारी देने के लिए वचनबद्ध है.यहा से जानकारी पढ़ने के बाद आपको उसी प्रश्न के जबाव के असंतोष के कारण दूसरी जगह पर अपना किमती समय ना लगाना पडे़ हम इस बात का ध्यान रखते हैं.

मेरे बारे में जानकारी (Ramshankar)-

नमस्कार मित्रों, मैं रामशंकर निकुम मध्यप्रदेश के शहर खंडवा जिले से हूं.मैने खंडवा के श्री नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय से B.Com और SGS कालेज उज्जैन से MBA किया हूं .मैनै अपनी पहली नौकरी (CRPF) में As a Constable किया था.लेकिन कुछ कारणों से मुझे मेरी ड्रीम जॉब छोड़ना पड़ा.अभी भी मुझे उस जांब से बहुत प्यार है.क्योंकि इसमें मैंने वहां से बहुत कुछ सीखा हूं. वर्तमान में SIS India limited में as a Graduate trainee officer सेवा कर रहा हूं। मैं इस हिन्दी ब्लागिंग साईट hindisosimple.com का संस्थापक हूं।

इस ब्लागिंग साईट को शूरू करने का हमारा उद्देश्य पाठकों तक सही एवं सरल जानकारी पहुंचाना और भविष्य में लोगों की इसके माध्यम से मदद करना है. आप भी किसी विषय पर लिखने के शौकीन हैं तो संपर्क करें।

Ramshankar Nikum founder of blog Hindisosimple

क्यों बनाया इस ब्लॉग को-

हमारा प्रयास है कि वेबसाइट के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंच सकते हैं? चीजों को आगे आप तक सही और सरल माध्यम में पहुंचाने का प्रयास करूंगा. इसीलिए मैंने इस ब्लॉग को बनाया इसमें जो भी जानकारी दी जाती है. काफी जगह से रिसर्च करने के बाद सबसे सही इंफॉर्मेशन को पहुंचाया जाता है.

Hindisosimple की टीम-

अभी इस ब्लॉग पर काम करने वाले कुछ सदस्य(member) है। भविष्य में अगर कोई टीम मेंबर बनना चाहेगा तो उसका स्वागत है. आप हमें अपने कंटेंट शेयर करने के लिए भेज सकते हैं. अगर आप किसी विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.आप सभी पाठकों के प्यार और स्नेह के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

error: Content is protected !!