what is fire extinguisher in hindi -अग्निशामक यंत्र क्या है?

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे अग्निशामक यंत्र क्या है, what is fire extinguisher, types of fire extinguisher,अग्निशामक यंत्र के प्रकार।और किस प्रकार की आग को बुझाने के लिए कौन सा अग्निशामक यंत्र(fire extinguisher) उपयोग में लाया जाता है।

what is fire extinguisher-अग्निशामक यंत्र क्या है?
what is fire extinguisher-अग्निशामक यंत्र क्या है?

अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) क्या है :-

अग्निशामक यंत्र ऐसा उपकरण या सहायक यंत्र है।
जिसका उपयोग किसी भी प्रकार की साधारण(छोटी) आग को बुझाने के लिए किया जाता है।

आग के ग्रुप के अनुसार इनमें अलग – अलग प्रकार का पदार्थ भरा जाता है । अतः साधारण शब्दों में कहे तो आग बुझाने वाले यंत्र को अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) कहा जाता है ।

आग कितने प्रकार की होती है?what is fire extinguisher

अब जब आप अग्निशामक यंत्र के बारे में पढ़ रहे हैं तो शायद आपको आग के प्रकार के बारे में जानकारी होगी कि जो आग होती है वह चार प्रकार की होती है।

A group, B group C group, D, K group  and electric fire.सभी ग्रुप की आग के लिए अलग – अलग प्रकार का अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है |

यदि आप आग के सही ग्रुप के अनुसार अग्निशामक यंत्र का उपयोग नही करेंगे तो आग ज्यादा बड़ा रूप (फैल) ले सकती है ।

इसीलिए आपको सबसे पहले आग के समूह की जानकारी होना चाहिए और किस ग्रुप के लिए कौनसा फायर एक्सटिंग्विशर उपयोग करते हैं उसका पता होना चाहिए ।

जिस प्रकार आग के चार प्रकार है उसी के अनुसार अग्निशामक यंत्र भी चार प्रकार के होते हैं।

  • अग्निशामक यंत्र के प्रकार:-
  • जलयुक्त अग्निशामक यंत्र।
  • ड्राई पाउडर अग्निशामक यंत्र।
  • CO2 अग्निशामक यंत्र।
  • कार्बन टेट्रा क्लोराइड CTC अग्निशामक यंत्र।
  • Foam fire extinguisher

नोट:-सभी प्रकार के अग्निशामक यंत्र आग वाले क्षेत्र में जहां पर इनका इस्तेमाल किया जाता है। वहां आक्सीजन की उपस्थिति को हटाते हैं।

मतलब उस जगह से ऑक्सीजन को निकाल देते हैं इसके तुरंत बाद हमें आग वाली जगह पर पानी या रेत आदि से आग को पूरी तरह बुझाना चाहिए नहीं तो आग पुनः शुरू हो जाती है।

अग्निशामक यंत्र सिर्फ एक क्षेत्रफल आग पर तैयार करता है। जिससे कि ऑक्सीजन की अनुपस्थिति हो जाती है। लेकिन उसके तुरंत बाद हमें उस आग को पूरी तरह बुझाना चाहिए पानी आदि से।

अग्निशामक यंत्र का उपयोग सिर्फ साधारण या छोटे रूप में लगी हुई आग को बुझाने के लिए किया जाता है। यदि आग ज्यादा फैल चुकी है तो उसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाना आवश्यक होता है। साथ ही उस जगह से भीड़ को कम करना भी बहुत जरूरी है।

और हमें अग्निशामक यंत्र का अच्छे से उपयोग करते आना चाहिए कैसे चालू करना है कैसे आग के ऊपर अप्लाई करना है।

अग्निशामक यंत्र का उपयोग कैसे करते हैं। How to use fire extinguisher

और अन्य सहायक पदार्थ:
रेत से भरी बाल्टी
सूखी मिट्टी
गीले मोटे कपड़े
साधारण पानी सिर्फ ग्रुप A आग के लिए

आग बुझाने की सामान्य विधि :

1.Cooling –

इस विधि मे आग को पानी से ठंडा करके बुझाया जाता है।

2. Smoothring –

इस विधि मे आक्सीजन को आग तक जाने से रोका जाता है,इसे दम घोटकर बुझाना भी कहते हैं ।

3.Starvention –

इस विधि  मे आग से इंधन हटा लेते है, इसे आग को भुखा रखकर बुझाना कहते हैं ।

आइए जानते हैं किस ग्रुप की आग पर कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है

(1) Group A अग्निशामक यंत्र –

Group A ‘ की आग को बुझाने के लिए जलयुक्त
अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया जाता है।

(2) Group B अग्निशामक यंत्र-

Group B की आग को बुझाने के लिए फोम या ड्राई पावडर तथा कार्बन डाई ऑक्साइड अग्निशामक यन्त्र तीनों का उपयोग किया जा सकता है।

(3) Group C अग्निशामक यंत्र-

Group C की आग को बुझाने के लिए ड्राईपाउडर अग्निशामक यन्त्र का उपयोग किया जाता है।

(4) Group D –

 इस group मे धातु की आग आती है, इस पर DCP fire extinguisher का उपयोग किया जाता है। 

(5) इलेक्ट्रिक  अग्निशामक यंत्र-

इलेक्ट्रिक  श्रेणी की आग को बुझाने के लिए कार्बन टेट्रा क्लोराइड(CTC) या CO2 अग्निशामक यन्त्र का उपयोग किया जाता है।

Fire typeFuel typeExtinguisher
ACarbonicWater,foam,ABC,wet chemical
BOilsFoam ABC dry powder,DCP
CGasesABC dry powder,DCP,CO2
DMetalSpecial dry chemical/(DCP)
Electric Short circuitABC,DCP,CO2
Kitchen Cooking oil & fatWET chemical & all type extinguisher

Quick Remember:-what is fire extinguisher

Fire G. Extinguisher
A Group – पानी या छाग युक्त

B Group – फोम अग्निशामक

C Group – ‌ड्राई पाउडर DCP अग्निशामक

D Group – DCP अग्निशामक यंत्र।
डी ग्रुप वाली आग पर पानी या झागयुक्त अग्निशामक यंत्र का उपयोग नहीं करना है वरना आग अधिक फैल सकती है।

how to use a fire extinguisher

लगभग सभी संस्थानों में स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, व्यवसाय, कार, किचन सभी जगह अग्निशमन यंत्र लगा होता है।

आपातकालीन स्थिति में (आग लगने पर) हम अग्निशमन यंत्र का उपयोग किस प्रकार करते हैं। इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जा रही है।

नोट:-(1) अग्निशमन यंत्र का प्रयोग केवल छोटे रूप में लगी हुई आग या कम विस्तार वाली आग में किया जाता है।यदि आग ज्यादा फैल चुकी है तो उसके लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना जरूरी है।

(2) अलग-अलग प्रकार की आग को बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्र होते हैं ।तो सबसे पहले हमें यह जानकारी होना चाहिए कि आग किस ग्रुप की है।

आग चार प्रकार की होती है A,B,C और D group सभी ग्रुप की आग को बुझाने के लिए अलग-अलग अग्निशमन यंत्र उपयोग किए जाते हैं।

किस ग्रुप की आंखों बुझाने के लिए कौन सा अग्निशमन यंत्र उपयोग किया जाता है । इसकी जानकारी आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

Read also… आग कितने प्रकार की होती है?
अग्निशमन यंत्र के कितने प्रकार होते हैं? Hardware saman ki list



(3) अग्निशमन यंत्र का उपयोग हवा की दिशा को ध्यान में रखकर करना चाहिए । जिस ओर से हवा आ रही हो हमें उसी तरफ खड़े होना चाहिए हवा के विपरीत खड़े होकर आग नहीं बुझाना चाहिए।

(4) अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने के बाद उस आग पर पानी जरुर डालना चाहिए। नहीं तो थोड़ी देर के बाद आग फिर से चलने लगती है।

How to use

चलिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग कैसे किया जाता है। इसके बारे में जानते हैं। अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने की प्रोसेस का नाम P.A.S.S. है।

इस (PASS) पास मेथड का उपयोग करके अग्निशामक यंत्र का उपयोग कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से कर सकता है।

P – pull the pin : सबसे पहले सिल तोड़ने के बाद पिन को खींच कर बाहर निकालेंगे।

A – aim the bottom of fire : आग के जड़ में एकदम नीचे अग्निशामक यंत्र की नोजल से आग के ऊपर निशाना लगाना है।

S – squeeze the trigger : फिर अग्निशामक यंत्र के ऊपर लगे ट्रिगर को दबाकर नोजल से आग पर स्प्रे करना है।

S – Sweep the fire : फिर नोजल से आग के ऊपर झाड़ू लगाते हैं उस प्रकार पाउडर का स्प्रे करना है।

इस प्रकार- pull the pin, aim the fire, squeeze the trigger and Sweep the fire। इस PASS विधि का पालन करते हुए हम आग पर काबू पाने में सफल हो सकते हैं।

आपको इस आर्टिकल में अग्निशामक यंत्र क्या है, what is fire extinguisher, types of fire extinguisher,अग्निशामक यंत्र के प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करके उन्हें भी इस आर्टिकल से अवगत करा सकते हैं।

Leave a Comment