What is gold loan in hindi

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आप सभी का इस हिंदी ब्लॉग पर. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी what is gold loan in hindi, गोल्ड लोन क्या होता है इन हिन्दी। कितना ब्याज देना होता है, गोल्ड का कितना पर्सेंट लोन ले सकते हैं, प्रोसेसिंग फीस कितना लगता है. सभी के बारे में जानेंगे, आइए शुरू करते हैं.

What is gold loan in hindi
What is gold loan in hindi

कई बार लाइफ में ऐसी इमरजेंसी आती है जब हमें पैसों की जरूरत बहुत ज्यादा होती हैं. ऐसे में घर में रखा सोना काफी काम आ सकता है.

साहूकारों के अलावा कुछ फाइनेंस संस्थाएं जैसे कि – मण्णपुरम फाइनेंस , मुथूट फाइनेंस, आईआईएफएल जैसी कंपनियां गोल्ड लोन की सुविधा देती हैं.

सरकारी और निजी क्षेत्र के कुछ बैंक भी गोल्ड लोन देते हैं. इसमें सोने के गहनों, सिक्कों आदि को गिरवी रखकर आप पैसे ले सकते हैं.

जब आप बैंक से लिया पैसा वापस चुका देते हैं तो आपका सोना बैंक द्वारा आपको वापस कर दिया जाता है.

आप जीतना लोन लेते हैं उस लोन की रकम पर ब्याज देना पड़ता है. पर्सनल लोन के मुकाबले गोल्ड लोन में ब्याज दर कम होती है. पर्सनल लोन के बजाय गोल्ड लोन बहुत आसानी से और जल्दी मिल जाता है.

गोल्ड लोन के लिए फाइनेंस कंपनियों और बैंक की ब्याज दरें भिन्न हैं. ब्याज दर 10 फीसदी से 15 फीसदी तक हैं. उदाहरण के तौर पर ICICI बैंक गोल्ड लोन पर 10 फीसदी से 16.50 % वार्षिक तक ब्याज वसूलता है. और इसके साथ 1% प्रोसेसिंग फीस भी लेता है.

  what is gold loan interest rate in SBI

SBI Gold loan पर 11.05 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ लोन की रकम का 0.5 % प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लेता है. मण्णपुरम गोल्ड लोन की ब्याज दर 14 फीसदी से शुरू होती है.

इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज के बारे में ठीक से पता कर लेना चाहिए. आपको जहां से कम परसेंट ब्याज पर गोल्ड लोन मिले आपको उस जगह से लेना चाहिए.

What is gold loan in hindi
What is gold loan in hindi

गोल्ड की वैल्यू का कितना लोन मिलता है?

सोने की कुल वैल्यू का 75% ही लोन मिलता है। जैसा कि आपके सोने का मूल्य 10000 है या आपके पास 10000 का सोना है,तो आपको 7500 ही गोल्ड लोन दिया जाएगा.


आप जिस बैंक या नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी में गोल्ड लोन के लिए अप्लाइ करते हैं, वह क़ंपनी या बैंक पहले आपके सोने की गुणवत्ता की जांच करते हैं.

कहीं आपका सोना नकली तो नहीं इसकी जांच करने के लिए फाइनेंस कंपनियों और बैंकों ने सोने की गुणवत्ता जांचने के मानक काफी सख्त कर दिये हैं. सोने की गुणवत्ता के आधार पर ही लोन की राशि तय होती है.

आमतौर पर बैंक सोने के मूल्य के 75 फीसदी तक लोन दे देते हैं.

गोल्ड लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

किसी भी दूसरे लोन की तरह गोल्ड लोन री-पेमेंट को लेकर नियमितता आवश्यक है. अगर आप निर्धारित तिथि पर भुगतान नहीं करते तो लोन देने वाली संस्था 2-3 % का charge लगा सकता है.


अगर आप लातार 3 से अधिक गोल्ड लोन की ईएमआई(किश्त) नहीं भरते तो पेनाल्टी की रकम बढ़ जाती है.


लोन देते समय जिस कागजात पर फाइनेंस कंपनी आपसे दस्तखत कराती हैं, उसमें इस शर्त का वर्णन होता है। कि अगर आप 90 दिनों तक लोन की ईएमआई नहीं चुकाते हैं।

तो ग्रेस पीरियड के बाद अपनी बकाया रकम की वसूली के लिए बैंक आपका गिरवी रखा सोना बेच सकता है.


कई वित्तीय संस्थान लोन देते समय प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं. प्री-पेमेंट करने पर पेनाल्टी लगाते हैं. प्रोसेसिंग फीस लोन की रकम की अधिकतम 0.5-2 फीसदी तक हो सकती है.


कई बैंक वैल्यूएशन चार्ज के नाम पर भी पैसे लेते हैं यानी सोने की गुणवत्ता जांचने में किए गए खर्च के नाम पर फीस वसूलते हैं . लोन के लिए आवेदन करने से पहले इस तथ्य का भी पता कर लें.


जरूर पढ़ें – व्यक्तिगत लोन क्या होता है?


गोल्ड लोन के क्या फायदे हैं ?


गोल्ड लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन से कम हो सकती है.


आप सोना गिरवी रखकर पैसे उधार लेते है, इसलिए काफी कम समय में लोन एप्रूव हो जाता है


होम लोन या दूसरे लोन के लिरए आपका सिबिल यानी क्रेडिट स्कोर जरूरी होता है. लेकिन, गोल्ड लोन में क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती है.


गोल्ड लोन लेने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट या गारंटी की जरूरत नही होती है.


गोल्ड लोन में दूसरे लोन मसलन होम लोन या पर्सनल लोन की तरह समय से पहले चुकाने पर प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं लगती है

ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स


आईडी कार्ड की कॉपी जरूरी है. इनमें पैन/पासपोर्ट/आधार/ ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य पहचान पत्र दे सकते हैं.


एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास आधार कार्ड/बिजली का बिल/ टेलीफोन बिल/ पानी का बिल/राशन कार्ड में से कोई भी एक.

कई बैंक आपके हस्ताक्षर की जांच के लिए पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की मांग करते हैं. इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है.

 

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment